Wednesday, March 26, 2008

badla mera hissab

बदला मेरा हिस्साब


खत्म हो गई आखरी परीक्षा

आने वाली थी सातवी कक्षा

नतीजा पता करने का दिन

आया अद्धापक ने माँ को बुलाया

जेस्से ही माँ स्चूल मी आई

अद्यापक ने एक अची ख़बर

बताई वो बोली आपका बेटा हुआ हैं

पास सुनिए एक और ख़बर जो हैं बहुत खास
इस बालक ने पर कर लिया हैं छाती कक्षा

का माध्यम और अच्छे अंक से यह आया हैं

हर क्षेत्र में प्रथम जैसे हीन अद्यापक ने यह

बतलाया वासें हीन खुशी के मारे में चिलाया

घर आते हैं मैंने फ़ोन उठाया बुआ, नानी,

मासी का नम्बर लगाया
शाम हिएँ , सब तोहफे ले कर घर

पर आयें पर है रे ,

सब तोफ्हे मेने एक से हैं पाएं
में सोच रहा था , मिलेंगे खिल्लोँ

सब में थी बस किताब ही किताब

और पढ़ पढ़ के बदला मेरा हिस्साब

Wednesday, March 19, 2008

मेरे सपनों की

दुनियामेरे सपनों की दुनिया वहीं

हैजहाँ कभी कोई न रोए।

जहाँ सब जन हँसते ही

रहेंजहाँ कभी कोई गुस्सा न होए।

।मेरे सपनों की दुनिया वहीं

हैजहाँ कोई न काला हो न हो सफ़ेद।

जहाँ सब धर्म आज़ाद

रहेंजहाँ कोई रंग में करे न भेद।

।मेरे सपनों की दुनिया वहीं है वहीं

हैजहाँ सदा अच्छाई का ही हो राज।

जहाँ कभी कुछ बुरा न ho

jahaan बनूँ मैं सबका महाराज।।

नव वर्ष
नए साल की खुशी मनाओ
उछालो कूदो धूम मचाओ
नया साल हैं आया रे
नई खुशियाँ हैं लाया रे

नए साल में सारे झूमो
नई जगहों पर तुम घूमो
नया साल हैं आया रे
नए सपने लाया रे

नए साल में खूब मस्ती करो
पर दूजो के दुःख भी हरो
नया साल हैं आया रे
नए वादे लाया रे

नए साल में खुशियाँ मनाओ
त्यौहारों को नए ढंग से मनाओ
आमिर-गरीब, दोस्त-दुश्मन
अपना हर बैर भूल कर
मिल-जुल कर सब धूम मचाओ

नव वर्ष के शुभ अवसर पर
नया साल मुबारक हो सब को
धूम मचाओ , गाने गावो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो